If you are looking for the best Hindi Sad Shayari, you’re at the right place. This post has everything related to Sad Shayari in Hindi for life, Couples, Zindagi, sad love Shayari, etc.
You can download your favourite shayari with image and copy the shayari on the clipboard.
बहुत मोहब्बत थी आपसे.
थी का मतलब तो जानते हो न…
भूल नहीं सकते हम वो दिन जब तुमने हमसे पहली बार बात की थी!!
अब तुम रहो बेफिक्र होकर !!
अब मैं चला तुम्हें छोड़ कर !!
शुक्र है रब का उसने धोका खाने वालों में रखा,
धोका देने वालों में नहीं…
इस दुनिया में जलाने के लिए माचिस लेकर घूमने की ज़रूरत नही पड़ती,
क्योंकि यहां आदमी आदमी से ही जलता है।
बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने
Hindi Sad Shayari
लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ…
अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते अपना रंग बदल दिया करते हैं।
विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है।
आँसुओं का connection दिल से होता है, दिमाग से नही
Zindagi Sad Shayari
लोग कहते है दुःख बुरा होता हे जब आता है रूलाता है,
हम कहते है दुःख अच्छा होता है,
जब आता है कुछ नया सिखाता जाता है ।
आँसू भी अक्सर ज्यादा उस इन्सान की आँखों मे मिलेंगे,
जिन्हे जिन्दगी ने नही मोहब्बत ने मारा हो।
नसीब से हार गए!
वरना मोहब्बत दोनों की सच्ची थी.
तेरे बगैर सब होता है,
बस गुज़ारा नहीं होता!
अपनी वफ़ा पे इतना तो यकीन है कि
बहुत रोएगा वो शख्स एक दिन
मुझे दोबारा पाने के लिए!
काश वो आ के गले लगाये और कहे
खुश तो में भी नहीं तुम्हारे बिना!
ना मोहब्बत ना दोस्ती हमे कुछ रास नहीं,
सब बदल जाते हे हमारे दिल में जगह बनाने के बाद!
Sad Shayari In Hindi For Life
लोग बदल जाते हैं…
वक़्त तो एक “ बहाना “ है…
आरज़ू थी मेरी कि उनका हर दिन,
मेरे साथ ख़ुशी से निकले…!
क्या कसूर था मेरा यही की तुमसे मोहब्बत की?
ढूंढते रहो अब उम्र भर,
मुझे पा के भी खो दिया तुमने…
22. हम भी खुद को इतना बदलेंगे के लोग तरस जायेंगे पहले जैसा देखने के लिए…!
23. एक बार फिर मोहब्बत करनी है तुमसे…
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे
24. अब ऑनलाइन आने का मन नहीं करता,
जिनके लिए ऑनलाइन आता हूँ,
वो ऑफलाइन रहते हैं
25. जब इंसान का दिल टूटता है तब वो कड़वी बातें करने लगता है
26. मैंने भी बदल दिए है,
ज़िन्दगी के उसूल,
अब जो याद करेगा,
सिर्फ वही याद रहेगा|
27. हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश जरुर करो,
पर समजो मत…
28. खूबसूरत सा वो एक पल था,
पर क्या करे वो मेरा कल था.
29. खास एकता देखी है लोगों में….
उठे हुए को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
30. तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ
तुम तो वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला
31. प्लीज मुझे बता दो तुम्हें वफ़ा करनी नहीं आती या तुमसे की नहीं जात
32. ज़िंदगी में तनहा हूँ तो क्या हुआ,
तुम देखना मेरे जनाज़े में सारा शहर मेरे साथ होगा.
33. ना तो शायर हूँ और न ही शायरी से मेरा कोई वास्ता,
बस शोक बन गया है किसी की यादों को बयां करना…
34. किसी ने गालिब से पुछा कैसे हो?
गालिब ने हंस कर कहा जिन्दगी में गम है,
गम में दर्द है, दर्द में मज़ा है और मजे में हम है…!
Sad Love Shayari
35. उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद की,
हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पे रख दी.
36. जख्म खरीद लाया हूँ इश्क ए बाजार से,
दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिये…
37. कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र;
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना!
38. पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती।
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की, विदाई नही होती।
39. करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन ,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो
40. चेहरे “अजनबी” हो जाये तो कोई बात नही,
लेकिन रवैये “अजनबी” हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं
41. रब मेंहगी गाड़ी सबको दे!!
लेकिन मुश्किल घड़ी ना दे किसिको !!
42. ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है !!
मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
तन्हा रहो तो सवाल करते है !!
Zindagi Sad Shayari
44. जो दिल से चला जाता है !!
फिर वो जहा भी जाए कोई फ़र्क नही पड़ता !!
45. छोङो ना यार, क्या रखा है सुनने और सुनाने मेँ किसी ने कसर नहीँ छोङी दिल दुखाने मे…
46. अब के ज़माने में वफ़ा की तलाश न कर मेरे दोस्त,
वो वक्त और था जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे।
48. मैंने भी बदल दिए है,
ज़िन्दगी के उसूल,
अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा|
49. दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
50. जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..
51. उस सफ़र मे धोखा हम भी दे सकते थे,
मगर रगों मे दौड़ती वफा से बगावत नहीं होती…
52. मैंने छोड़ दिया है किस्मत पर यकीन करना
जब लोग बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चिज है ।
Best Short Poem In Hindi For Life
53. दुनिया क्या जाने किस हाल मे है हम,
खुद को भुला कर किस की याद मे है हम….
54. मतलबी हर शक़्स होता है.
पता तब चलता है जब अपना बुरा वक़्त होता है…
55. दोस्ती पर कुर्बान मेरी जान ऐ रब मेरे दोस्त से पहले तू ले ले मेरी जान.
56. इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हे
“और कितना वक़्त लगेगा”
57. मेरी दुआओं का कुछ तो असर हो…
कहीं तो आशा की कोई एक किरण हो..
58. माफ़ी गल्तियों की होती है …
धोखे की नहीं…
Best Hindi Shayari For Boys
59. मौत तो नाम से ही बदनाम है,
वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है!
60. बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं…!
61. नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं !!!
62. ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे….
किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है.
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,…..
63. नफरत बता रही है
तूने मोहब्बत गज़ब की थी.
64. हम आप की याद में उदास है,
बस मिलने की आस है,
65. चाहे दोस्त कितने क्यों न हो,
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास है!
66. जब एक बार प्यार हो जाएगा !!
फिर सही और ग़लत का मतलब पता चलेगा !!
67. मोहब्बत थी, तो चाँद अच्छा था,
उतर गई तो दाग भी दिखने लगा.
68. मुझे रुला कर सोना…तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली…
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
69. सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें!
70. प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं!
71. सुकून की बात. मत कर ऐ दोस्त…खूबसूरती से धोखा,
न खाइये जनाब, तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो.
मांगती तो खून ही है !!
72. बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत देर तक परखा,
तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है !
73. कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है, दिल का दर्द नहीं !!
74. खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…!!
75. बडी देर से देख रहा हूँ आज तस्वीर तेरी,
देख कर जाने क्यों लगा कि तुम वो ना रहे जो पहले थे।
76. बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा महोल्ला,
जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे!
Final Words By Shayari Status.
This post has been specially designed for Shayari Lovers like You. I hope, you must have liked these.
Aapne abhi padhi sad shayari in hindi for life. Mujhe ummid hai aapko ye pasand aai hogi. Apne Vicha kripya Humara Comment Box Mei Likhe.
Kya Aapko humari sad shayari in hindi for life pasand aai?
For More Shayari’s, You can Visit Our Post Page.
Here are Our Social Media Handle’s You can Follow us Here:
2 thoughts on “[75+] Sad Shayari In Hindi︱Best Hindi Sad Shayari︱Sad Zindagi”