This Post has All The Love Shayari for Couples with Picture. You can read this post and send these Shayari to your loved ones. The page is specially designed for Romantic Shayari, also, you can send love Shayari image to your Other Half.
These Love Shayaris are specially written for lover like you.
Love Shayari
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते…
वो भी रात को निकलता है और मैं भी!
फिर क्यों उसे “चाँद” और मुझे “आवारा” कहते है लोग?
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का!
कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो?
कामयाब जीबन के लिए एक ही व्यक्ति से बार बार प्यार करना
वक़्त और प्यार दोनों ज़िन्दगी में ख़ास होते हैं!
वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !
मोहब्बत वो चीज़ है जो हो जाये..
किसी से तो ज़िंदगी बदल देती है…
इतनी शिकायत, इतनी शर्तें ,
इतनी पाबन्दी, तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!
जब एक बार प्यार हो जाएगा !!
फिर सही और ग़लत का मतलब पता चलेगा !!
इंतज़ार भी है; उम्मीद भी है वफ़ा भी है;
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं…
क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इतेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.
Couples Shayari
आदत समझो या जरूरत तुम ही हो मेरी पहली और आखरी मोहब्बतमामला सारा इश्क़ का है,
वरना किसी की इतनी औकात नहीं कि हमें बर्बाद कर सके…
दुनिया मै मोम डैड की तरह कोई भी हमसे प्यार नहीं कर सकता
मोहब्बत तो एक तरफ होती है,
जो दोनों तरफ से हो उसे तो किस्मत कहते है…!!
तुझसे मोहब्बत है इसलिये तेरा झूठ भी सच मान लेते है…
ढूंढना है तोह परवाह करने वाला ढूंढिये,
इस्तेमाल करने वाला तोह खुद ही आपको ढूंढ लेगा.
उसने कहा सीरियसली पागल हो तुम,
मैंने कहा बेशक पर सिर्फ तुम्हारे प्यार में
तमन्ना नहीं है अब किसी और की हम को,
तुम ही काफी हो ज़िन्दगीभर के लिए
जी करता हे के तेरी तारीफ में दो लफ्ज़ लिख दो
पर डर लगता हे कही पढ़ने वाला भी तेरा आशिक़ न बन जाये…
उसके रूठने की अदायें भी,
क्या गज़ब की है, बात-बात पर ये कहना,
सोंच लो.. फ़िर मैं बात नही करूंगी
अरे पगली
तेरे सिवाह में तो किसी को चॉकलेट भी न दु दिल तो बहूत दूर की बात हैं!
जब से उन्होने पूछा है कौन हो तुम – तबसे नजाने कौन हूँ
मे.प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नही आखिर,
‘सूरज’ भी तो डूबता है ‘चाँद’ के लिए…
Romantic Shayari
अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो यार!
बस मेरी एक ही दुआ है…
मेरे रब से मुझे जितनी भी ज़िंदगी दे मेरे हमसफ़र के साथ दे…!
ख्याल रखा करो अपना!
तुम एक ही कार्टून हो मेरे पास
बहुत ख़ास और बहुत मासूम मोहब्बत है तुम से,
रात को आखरी सोच तेरी और सुबह को पहले ख्याल तेरा
तुम्हे हँसाना, तुम्हे सताना,
तुम्हे मनाना यही तो दिन भर की खुशियाँ है मेरी
गुस्सा कितना भी हो,
प्यार तुम ही हो
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफ़र ऐसा हो जो ख़ामोशी भी समझे!!
तुम खुश तो तुम्हारे लिए मैं भी खुश.
डियर जानू कभी कभी मेरा दिल करता है
तुम्हे चॉकलेट समझ के खा जाऊ…
तेरे स्वीट होंठों को चूम चूम कर में शुगर का मरीज हो गया हूँ…
दुनिया को ख़ुशी चाहिए और मुझे हर ख़ुशी में तुम…!
Hindi Love Shayari
हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले…
तो वो भी गरम हो जाता है…!
अनजान बन कर मिले थे,
पता ही नहीं चला कब जान बन गए.
वो लाख तुझे पूजती होगी।
मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.
क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इतेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.
फेंका जो पत्थर पानी में तो हलचल मच गई,
निगाहें क्या मिली उनसे बस तबीयत ही खिल गई…!!
इतना डॉक्टर बीपी चेक नहीं करते,
जितना हम उसकी डीपी चेक करते है…
इकरार और इंकार की कश्मकश में फसी है जिंदगी,
“हाँ ” सुनने को हम तरस गए “ ना ” वो कहते नहीं
पनाह मिल जाए रूह को जिसका हाथ छूकर;
उस हथेली पर घर बना लो!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता ह
मेरी वाली अलग है
Dil Wali Shayari
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से ….
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है!
तू रूप की रानी मैं handsome राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों मे आजा…
देख पगली ना मैं शायर हूँ न मैं कायर हूँ,
बस तेरे दिल का एम्पलीफायर हूँ…
तुम जानते हो मेरे लिए इस दुनिया में सबसे प्यारी चीज़ कौन है,
इस स्टेटस का पहला शब्द!!
बचपन से बादाम खा रहा हू ।
तुझे भूलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या इश्क का रंग चढ गया है तुम पर।
इक पल ही काफ़ी है अगर उसमें तुम शामिल हो
जाओ इससे ज्यादा जिन्दगी की मुझे बिल्कुल भी ज़रूरत नही.
हम आप की याद में उदास है,बस मिलने की आस है,
चाहे दोस्त कितने क्यों न हो,
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास है
मोहब्बत थी, तो चाँद अच्छा था,
उतर गई तो दाग भी दिखने लगा.
इंतज़ार भी है;
उम्मीद भी है वफ़ा भी है;
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं…
Girlfriend Boyfriend Love Shayari
इतना डॉक्टर बीपी चेक नहीं करते,
जितना हम उसकी डीपी चेक करते है…
पूछा किसी ने की याद आती हे उसकी?
में मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ…
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे खुदा,
ये दिल वाला दिल सिर्फ दर्द ही देता है…
क्या इतना ही प्यार था हम सब में यारों,
की साथ बैठना छूट गया तो याद करना भी छोड़ दिया आपने.
बारिश लौट कर आ गयी पर वो नहीं आयी..
दोस्ती में तो दोस्त-दोस्त का खुदा होता है…, |
दोस्ती का अहसास तब होता है जब दोस्त-दोस्त से जूदा होता है।
ए पलक तु बन्द हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
Pyaari Shayari
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर….
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उसके खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो यार!
सर्दी का जुल्मो सितम जारी है,
आओ कॉफ़ी पर आपका इंतजार बाकी है…
ये सर्द हवाएं,
एक कप कॉफ़ी और तुम्हारी यादों के अलावा सब कुछ है…
बस तुम नहीं…!!
Romantic Shayari
सीने से लगागर सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझे मिलने की जिद करती है…
ना जाने कब वो रात होगी जब
मेरी रजाई में मेरी जान मेरे साथ होगी
नसीब से हार गए!
वरना मोहब्बत दोनों की सच्ची थी.
लज़्ज़त ए ग़म बढ़ा दीजिये,
आप फिर मुस्कुरा दीजिये ।
न जाने लोग नफरत कैसे करते हैं,
में तो जिनसे मिलता हूँ मोहब्बत हो जाती हैं ।
Cute Love Shayari
लड़की चाहिए तेरे जैसी नखरेवाली वरना बहुत मिलती हे,
सामने से लाइन मारने वाली ।
कुछ तो बता ए-जालिम शाम,
किस तरह जाऊ में उनके पास ।
मेरी हर आदतौ से वाकिब होकर,
मुझै ही उसने अपनी आदत बना रखा है ।
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम ।
वजह नफरतों कि तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है ।
शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’को कोशिशें तो बहुत की मगर,
भुला न पाए एक ‘नाम’को ।
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका डर है,
कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया ।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी।
Lovers Ke lie Special
ज़ब ज़ब सुनी है,
कमबख्त मोहब्बत ही हुई है ।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का!
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे ।
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढना सिखलो,
वरना हरेक चेहरे की फितरत में वफादारी नही होती ।
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उसको मनाने की पता नहीं
कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की ।
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है, जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है ।
मुझे देख कर तेरी हैरानी लाज़मी है,
इस दौर में इंसान कम ही मिला करते हैं ।
अगर कोई आप से सच्चा प्यार करता हैं
तो वो आप को किसी भी हाल में छोड़ता नहीं ।
आप क्यों बार बार देखती हो आईने को नजर लगाओगी
क्या मेरी इकलोती मोहब्बत को ।
बेशक तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट सकते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी जी नहीं सकते ।
ज़िन्दगी तब खूबसूरत होती है,
जब ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो ।
जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है न वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है ।
जब भी वो सामने आती है दिल मिल्खा सिंह,
जुबान मनमोहन सिंह,
और ख्याल हनी सिंह हो जाते है ।
Heart Touching Love Shayari
गूगल मैप भी नहीं बता सकता की प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया ।
इतना संस्कार वाला कलयुग आ गया है की ,
लड़की की विदाई के वक़्त माँ-बाप से ज्यादा मोहल्ले के लड़के रो देते है ।
कुछ लोग इतने स्पेशल होते है की उनसे 5 minute की बात भी हमारे चेहरे पर 24 hour की मुस्कान ला देती है।
पहली मोहब्बत हमेशा गलत इंसान से होती है
और दूसरी मोहब्बत हमेशा सही इंसान से ग़लत वक़्त पर हो जाती है ।
में तुम से कुछ नहीं कहता फ़क़त इतनी सी गुज़ारिश हां इतने पास आ जाओ जितनी याद आती हो ।
क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट,
की कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता ।
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्रभर उसका इंतज़ार करूँ..!!
ये मेरे Face पे इतनी जो रोनक है सब कुछ तेरी बदौलत है।
किसी को दुआ में इतना माँगो की वो Newton की Apple की तरह झोली में आ टपके
इस कड़वी सी ज़िन्दगी में मीठा सा कुछ है तो वो तुम हो ।
Pyaar Bhari Shayari
Dear Crush, अगर handsome होना जुर्म होता तो अब तक मैं आपको arrest करवा चुकी होती ।
तू ही soul !
तू ही mate !
खोल दे दिल के gate…!
Who is your मुस्कुराने की वजह…!
आखिर तुम क्यों इतने दिल के पास हो कोई तो वजह ज़रूर है जो तुम इतने खास हो ।
लोग हम पे मरते हैं और हम तुम पे… ।
I hope you must have liked these Shayari and if you are looking for other Couples Shayari, I have an option for you.
Read these recent posts of Shayari Status.
- [75+] Sad Shayari In Hindi︱Best Hindi Sad Shayari︱Sad Zindagi
- 40+ Girls Attitude Shayari︱Ladkio ki Attitude Shayari (6th is Best)
If you love reading Couple Shayaris, Romantic Shayari, Love Shayari then do follow us on these Social Media Platforms.
2 thoughts on “[100+]Love Shayari In Hindi with Images︱Girlfriend Boyfriend Love Shayari”